ग्रामीण अंचलों में प्रतिभाएं तो बहुत है परन्तु कुशल, सही मार्गदर्शन एवं उचित शिक्षा के अभाव में वह उचित स्थान पर नहीं पहुंच पाती है तथा कई प्रतिभाएं आर्थिक अभाव के कारण सही शिक्षा स्तर प्राप्त नहीं कर पाती है। इसी बात को अपना ध्येय बनाकर दिलढाणी इन्स्टीटयूट ऑफ टेक्नीकल एज्यूकेशन संस्थान ने तकनिकी शिक्षा क्षेत्र में कदम रखते हुए सन 2011 में भवानी पॉलीटेक्नीक कॉलेज स्थापित किया, चंकि आजका युग पूर्णत: तकनिकी पर आधारित है अत: समय की मांग और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए हमने एक छोटे कस्बेसे इस संस्थान की शुरूआत की।ताकि जरूरतमंद एवं अभावग्रस्त विद्यार्थियों को सही उचित मार्गदर्शन एवं सही शिक्षा प्रदान कर उसके भविष्यकोएकमजबूत दिशादेस—एवंदेश के लिए एक सफल एवं सच्चा नागरिकतैयार कर सकें।
![]() | |
![]() |
![]() |